आपल्याला अशा प्रकारे जाहिरात करणे साठी संपर्क करा
देश विदेश

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जन जागृति बाइक रैली एव समन्वय बैठक संपन्न


पाचोरा दि – 11/07/2022 – पोस्ट – आर पी एफ चौकी, पाचोरा जिला जलगाव(महाराष्ट्र) यहा पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आर पी एफ चौकी पाचोरा रेलवे स्टेशन व मैन बाजार शहर में जन जागृति अभियान के दौरान बाइक रैली का सफल आयोजन किया गया। स्टेशन प्रबंधक ऐस. टी जाधव ,GRP पुलिस थाना प्रभारी ASI श्री ईश्वर बोरुडे एव स्टाफ तथा स्टेशन यात्रियों, लोकल मीडिया के साथ समन्वय बैठक बुलाई गई.

स्टेशन में यात्रियों व आमजन को रेलवे में होने वाले अपराध, ACP, लाइन क्रॉस, रेलवे समपार फाटक पार नही करने , अनजान व्यक्तियों से खान – पान की वस्तुओं को न लेने ,चलती ट्रेनों से चढ़ने व उतरने एवम चलती ट्रेन में पत्थर न मारने के संबंध मे जन संवाद किया, जहरखुरानी जनसामान्य को निर्देशित किया गया,बाद चौकी प्रभारी श्री एस. के. चौधरी साहब जी द्वारा रेली व्यवस्था का उचित प्रबंधन किया तथा स्वागत समारोह आयोजित किया गया। स्वागत समारोह में स्टेशन प्रबंधक श्री सुधाकर तानाजी जाधव महोदय द्वारा सभी बाइकर्स का माला पहनाकर स्वागत किया गया था।

लोकल मीडिया व रेलवे के संबंधित कर्मचारी व अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। स्वागत समारोह व शहर बाइक रेली का फोटोग्राफी किया गया है।


बातमी लाईक  करा,शेअर करा

खालील YouTube लिंक वर क्लिक करून  Z4 NEWS चॅनेल सबस्क्राईब करा  

https://www.youtube.com/channel/UC6F-QwUxPGQ6_CKicFqylAg?view_as=subscriber

Z4 NEWS
मुख्य संपादक- उमेश राऊत
मो : 8411009377

COMPLETE SOLUTION FOR YOUR NEED

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
error: CALL ME 8411009377 \\\\